BBL में मिचेल मार्श का तूफान, पहले ही मुकाबले में जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक
AajTak
बिग बैश लीग (BBL) में इस सीजन का अपना पहला ही मैच खेलने उतरने मिचेल मार्श ने विपक्षी टीम को चारों खाने चित कर दिया. पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए मार्श ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और टीम को होबार्ट हरिकेन के खिलाफ 53 रनों से जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच काफी शानदार जंग देखने को मिल रही है. इस सीजन में अपना पहला ही मैच खेलने उतरने मिचेल मार्श ने अपनी पारी से विपक्षी टीम को चारों खाने चित कर दिया. पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए मार्श ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और टीम को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 53 रनों से जीत दिलाई. Century for Mitchell Marsh in Big Bash League. He's in great form since early 2021.#BBL11 pic.twitter.com/37gyGQ5GjP
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.