Barmer में धड़ल्ले से जारी है नशे का काला कारोबार, MLA ने पुलिस पर लगाए आरोप
Zee News
Barmer Samachar: स्थानीय लोग इस बात का दावा करते हैं पुलिस की कृपा उन पर बनी हुई है इसलिए कोई उनका बाल बांका नहीं कर सकता है.
Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना इलाके में व्यापक पैमाने पर एमडी और स्मैक की तस्करी हो रही है. इस खेल में पुलिस जहां मोटी रकम ऐंठ रही हैं, वहीं युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में आ रही है. शहर से गांव तक जाल फैलाने वाले यह अवैध कारोबारी प्रतिदिन लाखों रुपए का वारा न्यारा कर रहे हैं. धोरीमना कस्बे में स्मैक व एमडी के नशे का कारोबार से सैकड़ों की संख्या में युवा आए दिन इस नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. धोरीमना उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार पुलिस की सह पर स्मैक व एमडी का नशा युवाओं की नसों तक पहुंच रहा है, जिसके चलते ग्रामीण इलाकों के युवा आए दिन इस नशे की गिरफ्त में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. वहीं, धोरीमन्ना थाना पुलिस यह सब देख कर भी हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे नजर आ रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?