
Bappi Lahiri death: जब सोने से लदे बप्पी दा को देखकर बोले राज कुमार, 'बस मंगलसूत्र की कमी है'
AajTak
बप्पी लाहिड़ी के गोल्ड प्रेम से कई लोग इम्प्रेस होते थे, तो कई उन्हें ताना भी मारते थे. बप्पी दा को ताना मारने वालों लीजेंडरी एक्टर राज कुमार का नाम भी शामिल है. क्लास और स्टाइल के प्रतीक राज कुमार को बप्पी लाहिड़ी का गोल्ड कलेक्शन खास भाता नहीं था. इसीलिए एक दिन उन्होंने भरी महफिल में बप्पी को ताना मार दिया था.
आइकॉनिक सिंगर और गोल्ड मैन बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. बॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर, म्यूजिक इंडस्ट्री के उनके साथी कलाकार और फैंस बप्पी लाहिड़ी को याद कर रहे हैं. साथ ही उनके अचानक हुए निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को जबरदस्त गाने दिए हैं, साथ ही उन्हें अपने गोल्ड कलेक्शन के लिए भी जाना गया.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.