Bansuri Swaraj Net Worth: 3 घर, लक्जरी कार, करोड़ों का सोना-चांदी... इतनी है बांसुरी स्वराज की कुल संपत्ति
AajTak
Bansuri Swaraj Net Worth : सुप्रीम कोर्ट की वकील 40 साल की बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को नई दिल्ली सीट पर अपना नॉमिनेशन फाइल किया था और उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार सोमनाथ भारती से है.
देश में लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2024) जारी हैं और इसके दो चरणों का मतदान हो चुका है. इस बीच दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज की इकलौती बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) भी चुनाव मैदान में हैं और उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट (New Delhi Lok Sabha Seat) से नॉमिनेशन किया है. इस दौरान उन्होंने इलेक्शन कमीशन के सामने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है और ये भी बीजेपी के करोड़पति (Crorepati) उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं.
19 करोड़ रुपये से ज्यादा है नेटवर्थ पहली बार चुनाव लड़ रहीं बांसुरी स्वराज ने चुनावी हलनामे के जरिए चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति (Bansuri Swaraj) करीब 19 करोड़ रुपये के आस-पास है. इसमें 11.27 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और लगभग 8 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति शामिल है. पेशे से सुप्रीम कोर्ट की वकील बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. वह BJP की स्पोक्सपर्सन भी हैं.
लंदन से की है पढ़ाई इंग्लैंड की प्रतिष्ठित वारविक यूनिवर्सिटी (University of Warwick) से अंग्रेजी साहित्य में बी.ए.(ऑनर्स) और लंदन के प्रतिष्ठित बीपीपी लॉ स्कूल (BPP University Law School) से कानून की पढ़ाई करने वाली बांसुरी स्वराज की आय का प्रमुख स्त्रोत वकालत से होने वाली कमाई है. 40 साल की बांसुरी का नई दिल्ली सीट पर मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती से है.
विरासत में मिली करोड़ों की ज्वैलरी चुनावी एफिडेविट में उन्होंने अपनी कमाई का जरिया वकील के तौर पर मिलने वाली फीस और बैंक में जमा राशि से मिलने वाले ब्याज को बताया है. हलफनामे के मुताबिक, बांसुरी स्वराज की कुल 11 करोड़ 27 लाख 12 हजार 42 रुपये की चल संपत्ति में मां सुषमा स्वराज से विरासत में मिले गहने भी शामिल हैं. इनमें 61 लाख 23 हजार 111 रुपये कीमत की Gold ज्वैलरी और 4 लाख 27 हजार 900 रुपये कीमत की चांदी है. इसके अलावा 77,88,047 रुपये का सोना और 4,35,680 रुपये की चांदी उन्हें अपने ग्रांड पैरेंट्स से विरासत में मिली है.
दिल्ली के पॉश इलाकों में फ्लैट चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, बांसुरी स्वराज के पास 99 हजार 444 रुपए कैश है. एफिडेविट के मुताबिक बांसुरी के नाम दिल्ली के पॉश इलाके में 3 फ्लैट हैं, ये भी उन्हें परिजनों से विरासत में मिले हैं. इसके अलावा उनके पास कुल 8 करोड़ 2 लाख 34 हजार 486 रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें हरियाणा में कुछ एकड़ पुश्तैनी जमीन भी शामिल है.
मर्सिडीज कार, लेकिन कोई लोन नहीं Bansuri Swaraj के पास गाड़ियों की बात करें, तो हलफनामे में उन्होंने दो कारों की डिटेल शेयर की है. इसमें एक मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) शामिल है, जिसे उन्होंने बीते साल ही खरीदा था. इस कार की कीमत 84 लाख रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके पास एक टोयोटा (Toyota) कार भी है, जो करीब 15 लाख रुपये की है. खास बात ये है कि करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी उनके नाम पर कोई लोन या देनदारी नहीं है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...