Bajaj की इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स मालामाल, एक हफ्ते में कमाए इतने करोड़
AajTak
Top 10 Firms Market Cap: मार्केट कैप के हिसाब से सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) पहले स्थान पर कायम रही. यह अभी भी सबसे वैल्यू वाली कंपनी है.
सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह 1,91,622.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस बीच बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर रहीं. Bajaj Finance के निवेशकों की दौलत में 57,673.19 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
बीते सप्ताह सेंसेक्स में जोरदार तेजी बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 1,498.02 अंक या 2.67 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस अवधि में बीएसई में लिस्टेड देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के मार्केट कैप (MCap) में गिरावट देखने को मिली.
दो फर्मों का MCap 1 लाख करोड़ बढ़ा सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाली कंपनियों में बजाज फाइनेंस ऊपर रही. इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन में 57,673.19 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 4,36,447.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दूसरी सबसे ज्यादा लाभ वाली कंपनी टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 47,494.49 करोड़ रुपये बढ़कर 12,07,779.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों ने भी कराई कमाई Sensex की लाभ वाली अन्य कंपनियों को देखें तो एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 23,481.09 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 7,97,251.18 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही इन्फोसिस (Infosys) का एमकैप 18,219 करोड़ रुपये बढ़कर 6,52,012.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी का एमकैप 14,978.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,31,679.65 करोड़ रुपये, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मार्केट कैप में 12,940.69 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 4,71,397.99 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस बीते हफ्ते भी फायदे में रही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की मार्केट वैल्यू 12,873.62 करोड़ रुपये बढ़ी और इसका पूंजीकरण बढ़कर 5,69,400.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बीते हफ्ते भी फायदे में रही. इसका मार्केट कैप 3,962.45 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 16,97,208.18 करोड़ रुपये हो गया है.
एलआईसी के निवेशकों को घाटा बीते सप्ताह गिरावट झेलने वाली कंपनियों में एलआईसी और एचयूएल रही. एक ओर जहां एलआईसी का मार्केट कैप 7,020.75 करोड़ रुपये कम होकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गया. जबकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 810.61 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली. इसके साथ कंपनी का कुल एमकैप 6,19,551.97 करोड़ रुपये रह गया.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...