Bachchhan Paandey Review: 'बच्चन पांडे' का भौकाल पड़ा फीका, अक्षय कुमार पर भारी कृति सेनन?
AajTak
बच्चन पांडे को लेकर जिस तरह का बज था उससे लगा था कि अक्षय कुमार और कृति सेनन कुछ तो कमाल करने वाले हैं. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है, और लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं. जानें कैसी है फिल्म?
Bachchhan Paandey Review: बच्चन पांडे कहते हैं 'भौकाल के लिए भय चाहिए'. अब बच्चन पांडे जिसे एक्शन कॉमेडी बताया गया है, वो क्या बच्चन पांडे की बात को साबित करेगा या फिल्म के जॉनर को. अब दोनों एक साथ तो नहीं मिलेंगे ना, या तो भय मिलेगा या फिर एक्शन-कॉमेडी लेकिन कुछ तो पीछे छूटेगा ही. होली के मौके पर एंटरटेनमेंट पैकेज रिलीज करने का दावा करने वाली फिल्म क्या वाकई एंटरटेनिंग है या फिर ये खोखले दावे हैं, पढ़ें हमारा रिव्यू.
क्या है कहानी?
कहानी यूं तो गैंगस्टर बच्चन पांडे यानि अक्षय कुमार की है पर उसे सामने लाने की जिम्मेदारी उठाई है मायरा ने यानि कृति सेनन ने. बच्चन पांडे की कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए मायरा को जरूरत पड़ती है अपने दोस्त विशु यानि अरशद वारसी की.
बच्चन पांडे एक गैंगस्टर है जिससे दूसरे गुंडे भी डरते हैं. वह लोगों को बस इसलिए मारता है क्योंकि उसे मजा आता है. एक पत्रकार को उसने बस इसलिए जला दिया क्योंकि उसने अपने लेख में बच्चन पांडे की तस्वीर के बजाय उनका कार्टून बना दिया था. बच्चन पांडे सामने वाले पर गोली चलाने से पहले एक सेकेंड के लिए भी नहीं सोचता है. वह जानवर टाइप खूंखार है. ऐसे गैंगस्टर पर बायोपिक बनाना चाहती है मायरा. जानें फिल्म की पूरी कहानी.
मायरा डायरेक्शन के क्षेत्र में नाम बनाना चाहती है, जिसके लिए वो बच्चन पांडे की बायोपिक बनाना का फैसला करती है. वो बच्चन पांडे के शहर या कहें सेमी-अर्बन लोकेशन 'बघवा' नाम की जगह जाती है. विशु के साथ मिलकर कई पैंतरे आजमाने के बाद बच्चन पांडे को अपनी फिल्म के लिए मना लेती है. पांडे मान जाते हैं और फिर मायरा की स्क्रिप्ट पूरी हो जाती है. लेकिन मायरा ने अभी जो स्क्रिप्ट तैयार की है, उसमें तो बच्चन पांडे का गैंगस्टर वाला पहलू ही है. बच्चन पांडे का एक और पहलू भी है जो कि इंटरवल के बाद पता चलता है.
The Kashmir Files Review: कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.