Bachchhan Paandey Public Review: अक्षय कुमार की फिल्म को मिल रहे मिक्स रिएक्शन, किसी को लगी जबरदस्त, तो किसी को हद बोरिंग
AajTak
ट्विटर बच्चन पांडे को लेकर बंटा हुआ नजर आ रहा है. कुछ को फिल्म बहुत पसंद आ रही है, तो किसी के लिए यह एकदम बोरिंग साबित हुई है. वहीं ट्विटर का एक हिस्सा फिल्म 'बच्चन पांडे' को बॉयकॉट (#BoycottBachchhanPaandey) करने की मांग भी कर रहा है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' आज होली के मौके पर रिलीज हो गई है. 'बच्चन पांडे' के चर्चे काफी समय से हो रहे थे. ऐसे में अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, तो कई फैंस और सिनेमा लवर्स इसे देखने थिएटर भी पहुंचे. ट्विटर पर यूजर्स ने 'बच्चन पांडे' देखने के बाद रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. ट्विटर बच्चन पांडे को लेकर बंटा हुआ नजर आ रहा है. कुछ को फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो किसी के लिए यह एकदम बोरिंग साबित हुई है.
बच्चन पांडे को मिले मिक्स्ड रिएक्शन
वहीं ट्विटर का एक हिस्सा फिल्म 'बच्चन पांडे' को बॉयकॉट (#BoycottBachchhanPaandey) करने की मांग भी कर रहा है. कई यूजर्स इस फिल्म को फुल ऑन एंटरटेनमेंट वाला बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये फिल्म पैसा वसूल है. इसमें कॉमेडी और एक्शन का बढ़िया मिक्सचर है और एक ही बोरिंग पल फिल्म में नहीं है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स को ये फिल्म एकदम अच्छी नहीं लगी. एक यूजर ने लिखा कि हद बोर मूवी है. तो तो दूसरे ने कहा कि ये एकदम बकवास है. देखें यूजर्स के रिएक्शंस -
Just watched #BachchhanPaandey & it's a paisa vassol mass entertainer, with blend of comedy+action & not a single dull moment. But the Highlight for me was the powerful performance of #Akshaykumar which makes it a Blockbuster venture alltogether.@akshaykumar Rating - 4.5/5 pic.twitter.com/n7f5Bliba9
#OneWordReview #BachchhanPaandey : Mass Entertainer. @farhad_samji Excellent Direction. @akshaykumar is Terrific And His Action Outstanding@ArshadWarsi is Fantastic Act. @kritisanon Looking Beautiful And Brilliant Performance @Asli_Jacqueline Very Good Job. Rating : ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/547kSTImjH
#BachchhanPaandey - superb movie there is action comedy and in scenes with fully emotional @akshaykumar you are legend of comedy and Action @kritisanon @Asli_Jacqueline both too good . 4.5⭐