Babar Azam: पाकिस्तान की 'रन-मशीन' बन गए हैं बाबर आजम, श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास
AajTak
बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में 119 रनों की शानदार पारी खेली. बाबर अब श्रीलंकाई धरती पर टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तान कप्तान बन गए है.
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 119 रनों की शानदार पारी खेली. बाबर ने अपनी इस पारी में 244 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा दो छक्के भी लगाए. बाबर की इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 218 रन बनाने में कामयाब रही.
नसीम शाह ने दिया भरपूर साथ
एक समय पहली पारी में पाकिस्तानी टीम काफी संकट में दिखाई दे रही थी. जब हसन अली 60वें ओवर में आउट हुए तो पाकिस्तान का 148/9 था और वह पहली पारी के आधार पर तब 74 रन से पीछे थी. बाबर आजम के साथ केवल नसीम शाह ही बचे थे. ऐसे में पाकिस्तान को ऑलआउट से बचाना बाबर आजम के लिए एक कठिन काम था. लेकिन बाबर ने चुनौती स्वीकार की और निडर इरादे से श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना किया.
नसीम शाह ने भी अपने कप्तान को अच्छा सपोर्ट किया और उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को अपना विकेट चटकाने की अनुमति नहीं दी. नसीम शाह 52 गेंदो का सामना करते हुए पांच रन पर नाबाद रहे. नसीम ने अपनी पारी से बाबर को सातवां टेस्ट शतक पूरा करने और पाकिस्तानी पारी को 200 रनों से ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
श्रीलंका में शतक बनाने वाले पहले PAK कप्तान
बाबर आजम का यह 25वां इंटरनेशनल शतक है. बाबर अब श्रीलंकाई धरती पर टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तान कप्तान बन गए है. यही नहीं बाबर ने पाकिस्तानी कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में इमाम उल हक की बराबरी कर ली है. इंजमाम ने भी बतौर कप्तान नौ शतक लगाए थे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.