
Ayushmann Khurrana ने शर्टलेस फोटो शेयर कर पूछा- बताओ मैं कहां हूं? Kartik ने दिया मजेदार जवाब
AajTak
आयुष्मान अपनी एक फोटो में कैमरे की ओर पीठ दिखाए खिड़की से बाहर देखते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपना क्लोज-अप शेयर किया है. इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कहां हूं मैं? सिर्फ गलत जवाब दें.'
आयुष्मान खुराना ने सोमवार को अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया. उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म सांवरिया के टावल सीन को कॉपी करते हुए अपनी दो फोटोज शेयर की. इस फोटो के साथ ही आयुष्मान ने एक सवाल पूछकर लोगों से उसका गलत जवाब देने को कहा. अब सवाल ही कुछ ऐसा है कि सेलेब्स और फैंस जवाब देने में पीछे नहीं हटे. लेकिन सबसे मजेदार जवाब कार्तिक आर्यन का था, जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.
आयुष्मान अपनी एक फोटो में कैमरे की ओर पीठ दिखाए खिड़की से बाहर देखते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपना क्लोज-अप शेयर किया है. इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कहां हूं मैं? सिर्फ गलत जवाब दें.' आयुष्मान के इस सवाल पर किसी ने मुंबई का लोकेशन बताया तो किसी ने दिल्ली का. प्राजक्ता कोहली ने लिखा- 'चिंचोली बंदर'. नकुल मेहता ने लिखा- 'मालवानी'. अर्जुन कपूर ने लिखा- 'अंधेरी'. मुकेश छाबड़ा ने लिखा- 'बुद्धा गार्डन दिल्ली'.
कार्तिक का मजेदार जवाब
कार्तिक के इस जवाब पर यूजर्स ने लाफिंग इमोजी शेयर कर रिएक्ट किया है. कुछ लोगों ने रोम, प्राग, स्पेन लिखकर भी आयुष्मान के लोकेशन का अंदाजा लगाने की कोशिश की है. मालूम हो कि आयुष्मान को एक दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर परिवार संग स्पॉट किया गया था. वे विदेश में हैं, पर कहां हैं ये तो वही बता सकते हैं.
ये तो रहे सेलेब्स के सीधे-सपाट गलत जवाब. अब देखें बाकियों के टेढ़े जवाब. एक्टर और मिट्टी दी खुशबू गाने के लिरिसिस्ट गुरप्रीत सैनी ने लिखा- 'कपड़ों के बाहर'. आयुष्मान के दोस्त रोचक कोहली ने एक्टर की टांग खींचते हुए लिखा- 'खुशी है कि तुम्हें पेरिस पिंड में मेरा नया बंगला पसंद आया.' कार्तिक आर्यन ने तो सभी के कमेंट्स को पीछे छोड़ते हुए एक्स्ट्रा गलत जवाब दिया. उन्होंने लिखा- 'मेरे कमरे में.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.