Ayushman Bharat Yojana के तहत इलाज कराने पर अब मिलेगा ज्यादा फायदा, सरकार ने बढ़ाया बेनिफिट्स का दायरा
Zee News
आयुष्मान योजना के तहत कवर होने वाली 400 बीमारियों के लिए मिलने वाले कवर को सरकार ने बढ़ा दिया है. अब इन बीमारियों के लिए 20 से 400 प्रतिशत तक ज्यादा पैसा मिल सकेगा.
नई दिल्ली: आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत आने वाले हेल्थ बेनिफिट पैकेज (Health Benefit Package) का दायरा बढ़ा दिया गया है. कई तरह के इलाज और सर्जरी के लिए अब 20 से 400 प्रतिशत ज्यादा पैसा मिल सकेगा. ब्लैक फंगस (Black Fungus) यानी म्यूकरमाइकोसिस की सर्जरी को भी इस योजना से जोड़ दिया गया है. कोरोना वायरस के दौरान कई लोगों को ब्लैक फंगस की शिकायत हुई थी और इसकी दवाएं काफी महंगी हैं. नए बदलाव नवंबर से लागू हो सकते हैं.
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के सीईओ डॉ. आर. एस. शर्मा के मुताबिक, जिन कैटेगरी में रेट्स बढ़ाए गए हैं वो इस प्रकार हैं:-1. कैंसर रेडिएशन2. डेंगू और दूसरी तरह के बुखार का इलाज 3. ब्लैक फंगस की सर्जरी4. दाएं या बाएं ओर के हार्ट के कैथेटर वाले प्रोसीजर - जैसे एंजियोग्राफी या स्टेंट5. दिल के छेद के आपरेशन 6. अपेंडिक्स और आंतों के आपरेशन