AUS vs BAN Super 8 T20 World Cup 2024 Highlights: पैट कमिंस की हैट्रिक के बाद डेविड वॉर्नर का तूफान... ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश पस्त
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज में शानदार शुरुआत की है. कंगारू टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को डीएलएस नियम के तहत हराया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक ली.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की जंग जारी है. इसी कड़ी में 21 जून (शुक्रवार) को नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने DLS नियम के तहत 28 रनों से जीत हासिल की. बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में दो विकेट पर 100 रन बनाए थे, जिसके बाद बारिश के चलते आगे का खेल नहीं हो सका. उस समय DLS पार स्कोर 72 रन था, यानी कंगारू टीम आसानी से मैच जीत गई.
पैट कमिंस ने ली यादगार हैट्रिक
मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने सबसे ज्यादा 36 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं तौहीद हृदोय ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने यादगार हैट्रिक ली.
Rain stops play in Antigua but Australia add two crucial Super Eight points in the bag 🙌#T20WorldCup | #AUSvBAN | 📝: https://t.co/UO8a8vKydZ pic.twitter.com/qXVO3WgJCt
पैट कमिंस ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह रियाद को बोल्ड किया. फिर अगली गेंद पर कमिंस ने महेदी हसन को एडम जाम्पा के हाथों कैच आउट कराया. कमिंस ने इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदोय को हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराकर हैट्रिक पूरी की.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.