ASUS ROG Phone 8 सीरीज लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलते हैं दमदार फीचर्स, जानिए डिटेल्स
AajTak
ASUS ROG Phone 8 Price: आसुस ने अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं, जो गेमर्स के लिए हैं. कंपनी ROG सीरीज के तहत हर साल कुछ डिवाइसेस को लॉन्च करती है, जिन्हें गेमर्स के लिए डेवलप किया गया होता है. ASUS ROG Phone 8 सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये फोन्स दमदार प्रोसेसर और कैमरा के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
ASUS ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज ASUS ROG Phone 8 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- ROG 8, ROG 8 Pro और ROG Pro Edition लॉन्च किए हैं. ये सभी स्मार्टफोन्स ASUS ROG 7 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुए हैं. इनके डिजाइन में आपको ज्यादा कुछ बादलाव देखने को नहीं मिलेगा.
हालांकि, इंटरनल कई बदलाव हुए हैं. ये स्मार्टफोन 6.78-inch के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करते हैं. इन फोन्स को कंपनी ने iPhone 15 से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन हैंडसेट की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ये स्मार्टफोन सीरीज तीन वेरिएंट्स में आती है. स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी ASUS ROG Phone 8 की कीमत 1,099.99 डॉलर (लगभग 91,400 रुपये) है. ये कीमत फोन के 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं ASUS ROG Phone 8 Pro की कीमत 1,199.99 डॉलर (लगभग 99,700 रुपये) है. इसमें भी आपको 16GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है.
ये भी पढ़ें- Samsung का New Year धमाका, Galaxy S24 के लॉन्च से पहले 10 हजार रुपये घटा दी इन फोन्स की कीमत
वहीं ROG Phone 8 Pro Edition की कीमत 1,499.99 डॉलर (लगभग 1,24,610 रुपये) है. इस कीमत पर आपको 24GB RAM + 1TB स्टोरेज मिलता है. AeroActive Cooler X के लिए आपको 99.99 डॉलर (लगभग 8,400 रुपये) अलग से खर्च करने होंगे. ये डिवाइसेस रेबल ग्रे और फैंटम ब्लैक कलर में आते हैं.
ASUS ROG Phone 8 सीरीज में 6.78-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. हैंडसेट्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आते हैं.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.