Assembly Election: Bengal-Assam में तीसरे चरण की वोटिंग आज, केरल-तमिलनाडु-पुडुचेरी में संपन्न होंगे चुनाव
Zee News
पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में आज विधान सभा चुनाव के वोट डाली जाएंगी. आज के बाद पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां अप्रैल 10, 17, 22, और 29 को भी वोटिंग की जाएगी.
नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों में मंगलवार सुबह विधान सभा चुनावों (Assembly Election 2021) के लिए वोटिंग होगी. तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और पुडुचेरी (Puducherry) में जहां एक ही चरण में सभी सीटों पर वोटिंग संपन्न हो जाएगी. वहीं, असम (Assam) में कल तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग होगी. पश्चिम बंगाल (West Bengal) ही ऐसा एकमात्र राज्य होगा, जहां पर कल के बाद पांच चरणों की वोटिंग और होगी. बंगाल चुनाव के तीसरे चरण में 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं जो 205 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे. इनमें से 39,93,280 पुरुष, 38,58,902 महिला वोटर्स हैं. सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीज वोटिंग शुरू की जाएगी जो शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. इस चरण में 205 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं, जिसमें बीजेपी के स्वप्न दासगुप्ता, टीएमसी के आशिमा पात्रा और सीपीएम के कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं.More Related News