Assembly Election 2021: Assam में शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त, Congress दूसरे नंबर पर
Zee News
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2021) के नतीजे सामने आने लगे हैं. असम (Assam) में शुरुआती रुझान में भाजपा (BJP) बढ़त बनाए हुए है. रुझानों में भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस (Congress) 10 पर बढ़त बनाए हुए हैं.
गुवाहाटी: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2021) के नतीजे सामने आने लगे हैं. असम (Assam) में शुरुआती रुझान में भाजपा (BJP) बढ़त बनाए हुए है. रुझानों में भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस (Congress) 10 पर बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि एग्जिट पोल में भी भाजपा के पुन: सत्ता में आने के दावे किए गए हैं. असम में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे. राज्य में 126 विधानसभा सीटें हैं और भाजपा ने सत्ता की बागडोर अपने हाथों में रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. उसके सामने कई पार्टियों ने चुनौती पेश की, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 82.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. अंतिम चरण में सबसे अधिक 85.20 प्रतिशत वोट डाले गए थे. एक अप्रैल को दूसरे चरण में 80.96% जबकि पहले चरण में 79.33 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. भाजपा शुरुआत से ही कहती आई है कि वो राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?