Assembly Election 2021: पहले चरण में पश्चिम बंगाल और असम में बंपर वोटिंग, EC ने जारी किया डेटा
Zee News
चुनाव आयोग (EC) ने कहा, ‘मतदान के दौरान मशीनों (EVM) में गड़बड़ी की दर पिछले सालों के मुकाबले कम रही.’ ई-विजिल ऐप के जरिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 167 मामले आए जिनमें से शाम साढ़े चार बजे तक 111 का निपटारा हो गया था.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) में शनिवार को पहले चरण की वोटिंग हुई. इस दौरान दोनों प्रदेशों के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. चुनाव आयोग (EC) के अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में शाम पांच बजे तक करीब 79.79 फीसदी और असम में 72.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर जबकि असम में 47 सीटों पर मतदान हुआ जिसके लिए कुल 21,825 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में 10,288 ईवीएम (बैटल यूनिट और कंट्रोल यूनिट) और इतनी ही संख्या में वीवीपैट मशीनों का उपयोग हुआ. वहीं असम में 11,537 ईवीएम (EVM) और 37 वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का इस्तेमाल हुआ. एक ईवीएम में वीवीपैट पर एक कंट्रोल यूनिट और कम से कम एक बैटल यूनिट लगता है.More Related News