Assembly election 2021: पहले चरण का मतदान खत्म, बंगाल में 79, असम में 72 फीसदी वोटिंग
Zee News
वोटिंग के इस पहले चरण में पश्चिम बंगाल से कुछ हिंसा की भी खबर आई, जिसके लिए बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया और चुनाव आयोग से उसकी शिकायत की.
कोलकाता, गुवाहाटी/ शरीफ उद्दीन अहमद: पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस चरण में दोनों ही रियासतों में रिकॉर्ड वोटिंग हुई. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 6 बजे तक पश्चिम बंगाल में 79.79% और असम में 72.14 % फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग के इस पहले चरण में पश्चिम बंगाल से कुछ हिंसा की भी खबर आई, जिसके लिए बीजेपी (BJP) ने टीएमसी पर आरोप लगाया और चुनाव आयोग से उसकी शिकायत की. उधर टीएम (TMC) सी ने भी पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे (PM Modi Bangladesh Visit) के लेकर जमकर हमला बोला.More Related News