Assam: Indo-Bhutan Border पर देश के आखिरी गांव Maynaguri के लोगों की मुश्किलें, साफ पानी भी नहीं नसीब
Zee News
मयनागुड़ी (Maynaguri) गांव के लोगों बताया कि भारत-भूटान सीमा (India Bhutan Border) के पास बरसात के दौरान नदियों में काफी ज्यादा पानी भर जाता है जिसकी वजह से आए दिन यहां बाढ़ का खतरा बना रहता है.
नई दिल्ली: भारत-भूटान सीमा (India Bhutan Border) से सटे देश के आखिरी गांव मयनागुड़ी (Maynaguri) के लोगों के सामने पहाड़ जैसी समस्याएं हैं. भूटान सीमा के नजदीक पहुंचते ही यहां की सड़कें दम तोड़ देती हैं. मयनागुड़ी गांव में दाखिल होते ही लोग इस बात से खुश दिखे की ज़ी मीडिया की टीम उनका हालचाल लेने आई है. गांव के लोगों ने हमें बताया कि इन इलाकों में पीने के साफ पानी से लेकर सड़कों की एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से उन्हें यहां तक आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मयनागुड़ी (Maynaguri) गांव के लोगों ने हमें यह भी बताया कि भारत-भूटान सीमा (India Bhutan Border) के पास बरसात के दौरान नदियों में काफी ज्यादा पानी भर जाता है जिसकी वजह से आए दिन यहां बाढ़ का खतरा बना रहता है. यही नहीं तेज बहाव के चलते नदियों के किनारे पर बने घर बह जाते हैं.More Related News