Assam Election: वोटर लिस्ट में थे 90 नाम, EVM में पड़े 171 वोट, चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई
Zee News
जानकारी के मुताबिक इस घटना के सामने आने के बाद जिला इलेक्शन अफसर ने वोटिंग सेंटर के पांच चुनाव अफसरों को सस्पेंड करके यहां दोबारा वोटिंग कराने का प्रस्ताव रखा है.
नई दिल्ली: असम में चल रही वोटिंग के दौरान अनियमितता का खुलासा हुआ है. दरअसल असम के दीमा हसाओ जिले में एक मतदान केंद्र पर सिर्फ 90 वोटर्स ही रजिस्टर्ड थे लेकिन इस केंद्र पर कुल वोट 171 पड़े. यह जानकारी अफसरों ने सोमवार को दी है. बता दें कि इस केंद्र पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान हुआ था.More Related News