Assam: वोटर लिस्ट में दर्ज थे 90 नाम, 117 लोगों ने डाल दिए वोट; 5 अफसर सस्पेंड
Zee News
असम (Assam) में हो रहे विधान सभा चुनाव में गजब कारनामा सामने आया है. वहां पर एक पोलिंग बूथ पर 90 वोटरों के नाम दर्ज थे लेकिन ईवीएम में 117 लोगों ने वोट डाल दिए.
हाफलोंग (असम): असम (Assam) के दीमा हसाओ जिले में एक मतदान केंद्र पर बड़ी अनियमितता का खुलासा हुआ है. उस मतदान केंद्र पर सिर्फ 90 मतदाता पंजीकृत हैं लेकिन वहां पर कुल 171 वोट पड़े. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद चुनाव से जुड़े 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह मतदान केंद्र हाफलोंग (Haflong) विधानसभा क्षेत्र में आता है. इस जगह पर एक अप्रैल को मतदान हुआ था. हाफलोंग विधान सभा क्षेत्र में 74 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र के 5 अधिकारियों को निलंबित करके वहां दोबारा मतदान कराने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि इस केंद्र पर दोबारा चुनाव कराने के लिए अभी आदेश जारी नहीं किया गया है. यह मतदान केंद्र खोटलिर एलपी स्कूल के 107 (ए) में था.More Related News