Assam में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 6 उग्रवादी ढेर, 4 एके-47 भी बरामद
Zee News
असम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 उग्रवादियों को मार गिराया है. उनके पास से हथियार और गोला-बरामद भी बरामद हुए हैं.
दीफू: असम-नगालैंड की सीमा (Assam-Nagaland Border) के पास पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के छह उग्रवादी मारे गए हैं. In a joint operation, Assam Police & Assam Rifles neutralised 6 DNLA terrorists in Dhansiri Area of Karbi Anglong, during the early morning today. A huge cache of arms & ammunition has been recovered: Assam Police असम पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और असम राइफल्स के जवानों की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जिले में एक संयुक्त अभियान चलाया था. इस दौरान सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन के 6 सदस्य मिचिबैलुंग इलाके में मारे गए. — ANI (@ANI)More Related News