Asia Cup Rishabh Pant: ऋषभ पंत को बाहर रखना पड़ ना जाए भारी, टीम इंडिया को देते हैं यह ऑप्शन
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की कमी साफ दिखाई पड़ी. पंत के ना होने के चलते रवींद्र जडेजा को नंबर-4 पर बैटिंग करने के लिए भेजा गया था. प्लेइंग-11 में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को एक साथ खिलाना जोखिम भरा है क्योंकि इस परिस्थिति में हार्दिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में खेलना होगा.
टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी थी. खास बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को तवज्जो मिली थी जो काफी हैरान करने वाला फैसला रहा.
ऋष पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में वह टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाने के लिए विकल्प देते हैं. ऋषभ पंत की कमी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में साफ खली. पंत की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था क्योंकि वह भी बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भले ही जडेजा को चौथे उतारने की रणनीति काम कर गई लेकिन आने वाले मैचों में यह गेम प्लानिंग क्लिक नहीं करे तो मुश्किल खड़ी हो सकती है.
पंत और कार्तिक का साथ खेलना मुश्किल
प्लेइंग-11 में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को एक साथ खिलाना जोखिम भरा है क्योंकि ऐसे में हार्दिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में खेलना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक ने गेंद के साथ चार ओवर्स की बॉलिंग की थी, लेकिन हार्दिक अतीत में इंजरी से जूझते रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें छठे गेंदबाज के रूप में खिलाना चाहता है.
टी20 में प्रभावित नहीं कर पाए हैं पंत
वैसे ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है लेकिन सीमित ओवर्स क्रिकेट में वह स्ट्रगल करते दिखाई दिए हैं. पंत ने 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.86 की औसत से 883 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.86 एवं स्ट्राइक रेट 126.32 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.