Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सौरव गांगुली का बड़ा बयान, इस टीम को बताया फेवरेट!
AajTak
एशिया कप 2022 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगली का बड़ा स्टेटमेंट सामने आया है. गांगुली का मानना है कि भारत-पाकिस्तान का मैच सिर्फ एक मैच है. पूर्व भारतीय कप्तान ने हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के परफॉर्मेंस पर भी अपनी बात रखी. साथ ही गांगुली ने एशिया कप में फेवरेट टीम को लेकर भी अपनी बात रखी.
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले के जरिए करने जा रही है. इस महामुकाबले को लेकर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स उत्साहित हैं. अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने गांगुली ने कोलकाता में आयोजित एक इवेंट में भारत-पाकिस्तान मैच समेत अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी है.
सौरव गांगुली का मानना है कि भारत-पाकिस्तान का मैच सिर्फ एक मैच है. भारतीय टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्हें पता है कि प्रेशर को कैसे संभालना है. 'दादा' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान ने हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के परफॉर्मेंस पर भी अपनी बात रखी. साथ ही एशिया कप में अपनी फेवरेट टीम को लेकर भी बयान दिया. आइए जानते हैं सौरव गांगुली के इंटरव्यू की कुछ खास बातों के बारे में-
भारत vs पाकिस्तान: भारत बनाम पाकिस्तान मैच सिर्फ एक और मैच है. जो लोग नियमित रूप से खेलते हैं या जब मैं खेलता था तो मैं पाकिस्तान को कोई खास मैच नहीं मानता था. नॉकआउट मैचों में अतिरिक्त दबाव होता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे जानते हैं कि दबाव को कैसे संभालना है. उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है.
PAK टीम में शाहीन आफरीदी का ना होना- मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी फर्क पैदा कर सकता है. यह एक टीम गेम है. हमारे पास जसप्रीत बुमराह भी नहीं है.
किस टीम को हो रहा फायदा? किसी को फायदा नहीं हो रहा है. टी20 अलग प्रारूप है. जो लोग उन 2-3 घंटों में बेहतर खेलेंगे वे जीतेंगे. टी20 मैच में रिकवरी का समय कम हो रहा है.
भारत बनाम पाकिस्तान खेल में एक्स फैक्टर- यह कोई मैजिक एवं नई चीज नहीं है. वर्ल्ड कप में भारत 1992 से 2022 तक में केवल एक बार हारता है. यानी कि 30 वर्षों में भारत केवल एक बार हारा है. जो अच्छा खेलेगा वही मैच जीतेगा. टीम में कई एक्स फैक्टर हैं. रोहित शर्मा, विराट, पंत, राहुल, हार्दिक, सब अच्छे हैं. पाकिस्तान का भी साइड अच्छा है. बाबर आजम, रिजवान भी अच्छे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.