Asia की इस Jail के कैदियों की 'अरबों' में है कमाई, जेल में जमकर करते हैं पार्टी
Zee News
Sukesh Chandrashekhar Case: सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने जेल में रहकर जबरन 200 करोड़ रुपये की वसूली की. ईडी ने उसकी प्रॉपर्टी जब्त कर ली है.
नई दिल्ली: जेल का नाम सुनते ही आपके जेहन में तकलीफ और बेड़ियों में जकड़े कैदियों की तस्वीरें दिखाई देती होंगी. लेकिन अब जेल का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है. जेल अब जेल नहीं बल्कि जबरन 'वसूली' और 'अय्याशी' का सरकारी अड्डा बन गई हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में चल रहा जो खेल सबके सामने आया है उसको देखकर तो ऐसा ही लगने लगा है कि अपराधी अब 'बाहर' रहने की जगह 'अंदर' रहना ही पसंद करते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर गैंगस्टर जेल के अंदर से ही अपने जुर्म का साम्राज्य चला रहे हैं. जेल में बंद अपराधी करोड़ों-अरबों रुपये कमाने के साथ-साथ जेल की बंद काल कोठरी में जमकर शराब पार्टी करते हुए भी नजर आते हैं. कैसे चलता है जेल का ये खेल इस रिपोर्ट में पढ़िए.More Related News