ASI की निगरानी में दिल्ली के तीन पार्कों का जीर्णोद्धार करेगा DDA, दोनों संस्थाएं जल्द साइन करेंगी MoU
AajTak
दिल्ली एलजी ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी को लिखे अपने पत्र में शहर में महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क, सेंट जेम्स चर्च और कुदासिया घाट-वासुदेव घाट का जीर्णोद्धार करने में डीडीए द्वारा किए गए अच्छे काम का हवाला देते हुए ऐसी साइटों को सौंपने का अनुरोध किया था.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की निगरानी में शहर में तीन पार्कों और स्मारकों का पुनर्विकास करेगा. दिल्ली राजभवन ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि अगले एक सप्ताह के भीतर डीडीए और एएसआई के बीच इसके लिए एमओयू साइन किया जाएगा.
दिल्ली राजभवन के बयान में कहा गया है, 'राष्ट्रीय राजधानी को सिटी ऑफ हेरिटेज में बदलने के दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रयासों के अनुरूप, डीडीए अपनी लागत पर एएसआई की समग्र निगरानी में महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क, संजय वन और शालीमार बाग के संरक्षण, कायाकल्प और पुनर्विकास का काम करेगा'.
इसमें कहा गया है कि डीडीए के स्वामित्व वाले तीन पार्कों में कई एएसआई-संरक्षित स्मारक हैं, जो अब तक उपेक्षा की स्थिति में पड़े थे. बयान में कहा गया है कि ड्राइंग, प्लानिंग और संसाधन जुटाने सहित बुनियादी काम पहले ही शुरू हो चुके हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली चलो, घाटा मस्जिद, उर्दू अकादमी और लाल किले के पीछे सद्भावना पार्क को कायाकल्प और पुनर्विकास के लिए डीडीए को सौंप दिया है.
दिल्ली एलजी ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी को लिखे अपने पत्र में शहर में महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क, सेंट जेम्स चर्च और कुदासिया घाट-वासुदेव घाट का जीर्णोद्धार करने में डीडीए द्वारा किए गए अच्छे काम का हवाला देते हुए ऐसी साइटों को सौंपने का अनुरोध किया था. महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क के जीर्णोद्धार में डीडीए द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने एलजी विनय सक्सेना के अनुरोध को स्वीकार कर लिया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.