Ashes 2021: ब्रिस्बेन में टेस्ट के दौरान हुआ बिजली संकट, 25 मिनट तक रुका रहा LIVE टेलिकास्ट
AajTak
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एशेज़ सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई. लेकिन इस मैच में एक अजीब वाक्या ये हुआ कि मैच के दौरान बिजली चली गई और उसकी वजह से पूरा टेलिकास्ट रुक गया.
एशेज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को मात दी है. टेस्ट मैच के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की, लेकिन मैच खत्म होने से पहले कुछ गजब हो गया. गाबा के मैदान में अचानक से बिजली का ऐसा संकट आया कि दुनियाभर में एशेज़ का प्रसारण करीब 25 मिनट के लिए रुक गया था. .@CricketAus confirms there's a power issue at the Gabba affecting the broadcast around the world. Hopefully back ASAP! Tune in to the ABC radio feed in our match centre for commentary from the ground #Ashes
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.