
Aryan Khan के वकील Satish Maneshinde की डिमांड, 'रिया चक्रवर्ती के केस में भी हो इसी तरह इन्क्वायरी'
AajTak
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने पीएम मोदी से अपील की है कि एनसीबी के ऑफिसर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. साथ ही रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ड्रग्स केस में भी इसी तरह इन्क्वायरी हो जैसे आर्यन खान के केस में हुई है.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. 'मन्नत' में 27 मई को डबल जश्न का मौका रहा. आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिली और छोटे बेटे अबराम खान का बर्थडे था. पूरे खान परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. अब आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने आर्यन खान के ड्रग्स केस के बाद रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ड्रग्स केस में भी वही इन्क्वायरी की डिमांड की है जो आर्यन खान के केस में की गई है. रिया और शोविक के पास भी ड्रग्स नहीं पाए गए थे. उनका कोई टेस्ट नहीं हुआ था.
आर्यन के वकील ने दिया स्टेटमेंट सतीश मानशिंदे ने स्टेटमेंट में कहा कि मैं इस केस के पॉलिटिकल एंगल पर तो कोई कॉमेंट नहीं करना चाहता या इस पर भी बात नहीं करना चाहता जो नवाब मलिक ने कहा है. मैं केवल एक वकील हूं. करीब तीन-चार ऑफिसर्स ऐसे थे, जिन्होंने केस में उस तरीके से एक्शन लिया जो नहीं लिया जाना चाहिए था. उसकी जरूरत भी नहीं थी. नहीं पता कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. शाहरुख खान के परिवार के लिए यह बहुत बड़ी राहत है. वे सभी काफी मुश्किलों से गुजरे हैं. मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी से गुजारिश करना चाहूंगा कि इस केस पर ध्यान दें. सभी बातों को करीब से देखा जाना चाहिए. यह एक राज्य या सेंटर का मुद्दा नहीं है.
Aryan Khan Clean Chit: ड्रग केस में आर्यन खान को क्लीनचिट से फंस गए वानखेड़े, सरकार ने दिया कार्रवाई का आदेश
सतीश मानशिंदे ने आगे कहा कि पिछले तीन सालों में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने कई लोगों को परेशान किया है. इन सभी ऑफिसर्स के खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है. केवल व्हॉट्सऐप चैट्स के बेसिस पर निर्णय लिए गए और इनमें से किसी का भी टेस्ट नहीं कराया गया. जब आर्यन खान के केस ने दिखाया कि केस झूठा बनाया गया है और यह सब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स केस के दौरान से होता आ रहा है, तब जाकर नई इन्वेस्टिगेशन हुई. कई बातें सामने आईं. मैं गुजारिश करना चाहता हूं कि इन सभी ऑफिसर्स के खिलाफ इन्क्वायरी बैठे और केस को हैंडल किया जाए.
Drugs Case: आर्यन खान को क्लीन चिट पर हुआ सवाल तो समीर वानखेड़े बोले- sorry sorry...
सतीश मानशिंदे ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफ 10-20 साल की होती है. उन्हें फिट रहने की जरूरत होती है और ड्रग्स से वह नहीं हो सकते. ऑफिसर्स ने पॉपुलैरिटी के लिए स्टार्स के साथ यह सब किया है. मैं लीडर्स से गुजारिश करना चाहता हूं कि इस केस में वे न पड़ें और न ही कोई टिप्पणी करें. समीर वानखेड़े के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए. राज्य में कई ऑफिसर्स हैं जो जबरदस्ती वसूली और एनकाउंटर में पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए. खान परिवार के लिए यह बेहद ही इमोशनल मोमेंट रहा. इन्वेस्टिगेशन अच्छी चीज हुई है. हर कोई पुलिस और एन्फॉर्समेंट एजेंसियों की पावर जानता है. इन पावर्स का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है. पीएम मोदी को यह सुनिश्चित करना होगा कि काम सही दिशा में हो रहा है और लोगों के विश्वास के साथ धोखा नहीं किया जा रहा है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.