Arun Govil Bought Mercedes: रामायण फेम अरुण गोविल ने खरीदी Mercedes, फैन्स बोले- प्रभु को मिला मॉडर्न पुष्पक
AajTak
दुनियाभर में राम के नाम से मशहूर अरुण गोविल ने नई लग्जरी कार मर्सडीज खरीदी है. जिसके बारे में उन्होंने खुट ट्वीट कर बताया. अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में प्रभु राम के कैरेक्टर को प्ले किया था, जिसके बाद से लोग आज भी उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं.
टीवी के प्रभु राम से पूरी दुनिया में फेमस एक्टर अरुण गोविल अकसर ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट कर वो अपने फैन्स को डेली एक्टीविटी की जानकारी देते रहते हैं. सोमवार को अरुण गोविल ने एक लग्जरी कार खरीदी, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर अपने चाहने वालों को दी. अरुण के वीडियो पोस्ट करते ही फैन्स एक्टिव हो गए और उन्होंने मजेदार कमेंट्स करने शुरु कर दिए.
अरुण गोविल ने खरीदी मर्सिडीज टीवी एक्टर अरुण गोविल ने जर्मन मेड लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज खरीदी है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैन्स को दी. 'अरुण ने वीडियो पोस्ट कर हिंदी में कैप्शन लिखा- 'प्रभु कृपा से परिवार में नए वाहन का आगमन हुआ है. आप सब की शुभकामनाएं अपेक्षित हैं'. वीडियो में अरुण के साथ उनकी पत्नी भी दिख रही हैं. कपल साथ में चमचमाती ब्लैक कलर की कार पर से कवर हटाते हुए कार को रिवील करते हैं. जिसके बाद की तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि उन्हे सेल्समेन द्वारा गाड़ी की चाबी दी गई. जिसके बाद अरुण गोविल ने पत्नी संग पूजा भी की और गाड़ी पर स्वास्तिक बनाया.
प्रभु कृपा से परिवार में नए वाहन का आगमन हुआ है। आप सब की शुभकामनाएं अपेक्षित हैं। pic.twitter.com/2JEjlZzbOA
Uorfi Javed Name: उर्फी जावेद ने फिर बदल नाम, क्या शोहरत पाने के लिए कर रहीं ऐसा?
फैन्स ने ली मजेदार चुटकी ये वीडियो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए. अरुण गोविल को नई कार के शुभकामनाएं तो मिली ही, साथ में मजेदार कमेंट भी किए गए. एक ने लिखा, 'प्रभु श्री राम को उनके पुष्पक विमान की शुभकामनाएं'. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने जय श्री राम के नारे लगा दिए. एक फैन ने तो ऐसा फनी कमेंट तक कर दिया, कि अब आप कहेंगे 'लक्ष्मण चाबी निकालना, लंका का हाल चाल अच्छा नहीं है आजकल'.
बाथटब में 'पंचायत के विकास भइया', यूजर्स बोले- प्रधान जी बुला रहे हैं खेत में