Arjun Kapoor ने ब्रेकफास्ट में बनाया पैनकेक, फैन्स बोले- 'पति बनने की पूरी है तैयारी'
AajTak
अर्जुन कपूर आजकल डाइट कॉन्शियस हो गए हैं, सोशल मीडिया पर फिटनेस गोल्स देने वाले एक्टर ने अपना ब्रेकफास्ट रूटीन शेयर किया. पैनकेक बनाते एक्टर को देख फैन्स ने भी मलाइका अरोड़ा को खिलाने की रिक्वेस्ट कर डाली.
अर्जुन कपूर अकसर अपनी लाइफ की छोटी-बड़ी अपडेट्स फैन्स को देते रहते हैं. आजकल फीटनेस की ओर ध्यान दे रहे एक्टर हेल्थ अपडेट्स से भी फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. अर्जुन कपूर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया जिसमें वे पैनकेक बनाते दिख रहे हैं. अर्जुन के इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन वहीं सलाह भी दे डाली कि गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को भी ये ब्रेकफास्ट में बनाकर खिलाओ.
फिटनेस गोल्स देते अर्जुन अर्जुन कपूर आजकल फिटनेस फ्रीक हो चुके हैं ये तो किसी से छुपा नहीं है. एक्टर वापस शेप में आकर एब्स भी बना चुके हैं. पिछली पोस्ट में जहां डाइट के साथ मोमो खाने को लेकर चर्चा में आए थे. वहीं हालिया पोस्ट में पैनकेक बनाते और उसका मजा लेते दिखाई दिए. अर्जुन ने पूरी रेसेपी वीडियो में शेयर की और कैप्शन में उसका कैलोरी काउंट तक बताया. अर्जुन ने लिखा- 'मंडे मोटिवेशन के लिए ब्रेकफास्ट में खाएं हेल्दी पैनकेक'.
दिशा पाटनी को अफसोस, किसी लड़के ने नहीं किया फ्लर्ट, न बोला मैं लगती हूं हॉट
वाकई अर्जुन की ये डिश लग तो काफी टेम्पटिंग रही है, पर फैन्स को डिश से हटकर कुछ और ही सूझ गया. डिश की तारीफ करते हुए लोगों ने एक्टर पर शक करने के साथ ही सलाह भी दे दी. एक यूजर ने लिखा- 'ये सच में आपने ही बनाया है या मलाइका ने', वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'पति बनने की पूरी तैयारी'. एक यूजर को की एंड का मूवी याद आ गई. एक्टर अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी कमेंट कर लिखा- 'मुझे चाहिए'
बिग बॉस या झलक दिखला जा? कुंडली भाग्य छोड़ने के बाद किस रियलिटी शो में दिखेंगे Dheeraj Dhoopar
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अर्जुन कपूर एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी,और तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे. वहीं पाइपलाइन में भूमि पेडनेकर के साथ द लेडीकिलर और कोनकोना सेन शर्मा, नसीरुद्दीन, राधिका मदन के साथ कुत्ते भी है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.