
Arbaaz Khan का गर्लफ्रेंड संग हो गया ब्रेकअप? Malaika Arora ने खोला राज, बताया अब कैसा है रिश्ता
AajTak
करण जौहर ने मलाइका से अरबाज और जॉर्जिया के ब्रेकअप की खबरों की सच्चाई के बारे में जानना चाहा. करण ने मलाइका से पूछा- जब हाल ही में उनका (अरबाज) का ब्रेकअप हुआ तो क्या आपने उनसे इस बारे में बात की? इस पर मलाइका ने क्या कहा आइए जानते हैं.
Moving In With Malaika: अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था. लेकिन कपल ने अभी तक अपने ब्रेकअप के बारे में कुछ पब्लिकली नहीं कहा है. ऐसे में करण जौहर ने मलाइका से अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी के बारे में सवाल किया. मलाइका ने इसपर क्या कहा आइए जानते हैं.
अरबाज संग कैसा है मलाइका का रिश्ता?
दरअसल, मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में अपनी जिंदगी के कई सीक्रेट्स खोल रही हैं. मलाइका के गेस्ट जब करण जौहर बने तो उन्होंने एक्ट्रेस से कई सारे पर्सनल सवाल पूछ डाले. करण ने मलाइका से ये भी पूछा कि अरबाज संग ब्रेकअप के बाद वो उनके साथ किस तरह का रिश्ता शेयर करती हैं? करण के इस सवाल पर मलाइका ने कहा- मुझे लगता है कि हमारे बीच अच्छी इक्वेशन है. हम दोनों एक दूसरे के साथ पहले से बहुत ज्यादा अच्छे हैं.
अरबाज खान-जॉर्जिया के रिश्ते पर क्या बोलीं मलाइका? मलाइका का जवाब सुनकर करण ने उनसे अरबाज और जॉर्जिया के ब्रेकअप की खबरों की सच्चाई के बारे में भी जानना चाहा. करण ने मलाइका से पूछा- जब हाल ही में उनका (अरबाज) का ब्रेकअप हुआ तो क्या आपने उनसे इस बारे में बात की? इस पर मलाइका ने कहा कि वो अरबाज और जॉर्जिया के ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर श्योर नहीं हैं. मलाइका ने यह भी कहा कि वो इन सब चीजों को लेकर अरबाज या अपने बेटे अरहान से बात नहीं करती हैं.
मलाइका ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो, मैं ये सब सवाल नहीं पूछती हूं. मैं उस तरह की इंसान हूं, जो अरहान से भी ये नहीं पूछती है कि उनकी लाइफ में आखिर चल क्या रहा है. मुझे ये सब करना पसंद नहीं है. मुझे लगता है कि मैं लाइन क्रॉस कर रही हूं. मैं जानती हूं कई सारे कपल्स तलाक के बाद बच्चों से एक दूसरे की लाइफ के बारे में अपडेट लेते हैं. लेकिन मैं उनमें से एक नहीं हूं. मैं इन सब चीजों से दूर ही रहती हूं.
मलाइका ने अपने शो के पहले एपिसोड में फराह खान संग बात करते हुए अपनी तलाक और फर्स्ट मैरिज के बारे में कई राज खोले थे. मलाइका ने कहा था कि उन्होंने अरबाज से बहुत छोटी उम्र में शादी की थी, क्योंकि वो अपने घर से निकलना चाहती थीं. उन्होंने ये भी बताया था कि अरबाज को उन्होंने ही प्रपोज किया था. लेकिन फिर धीरे-धीरे एक टाइम पर उन दोनों के बीच काफी कड़वाहट आ गई थी. वो दोनों अपने रिश्ते को लेकर बहुत इरिटेबल और निगेटिव हो गए थे. लेकिन अब वो एक दूसरे संग पहले से ज्यादा बेहतर इक्वेशन शेयर करते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.