APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: कलाम ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कितनी छुट्टियां लीं?
Zee News
बताया जाता है कि एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने अपने पूरी प्रोफेशनल जिंदगी में केवल दो छुट्टियां लीं. एक अपने पिता की मौत के वक्त और दूसरी अपनी मां की मौत के वक्त.
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की यौम ए पैदाइश है. कलाम की पैदाइश को विश्व छात्र दिवस (World Students Day) के तौर पर भी मनाया जाता है. अपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम (अवुल पकिर जैनुलबदीन (एपीजे) अब्दुल कलाम) है.
राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न मिला डॉ कलाम एक महान शिक्षक, प्रख्यात वैज्ञानिक और महान राजनेता थे. आम लोगों, विशेष रूप से युवाओं के करीब होने की वजह से उन्हें प्यार से 'जनता का राष्ट्रपति' कहा जाता है. वह भारत के 11वें राष्टपति थे. एपीजे अब्दुल कलाम को साल 1997 में भारत रत्न मिला. साल 2002 में अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति चुने गए. वह साल 1992 से 1999 तक रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रहे.