
Anupamaa upcoming twist: आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, क्या अनु-अनुज की लाइफ में एंट्री लेंगे ये दो नए लोग?
AajTak
रिपोर्ट्स की मानें तो अलमा हुसैन शो का हिस्सा बनने वाली हैं. अलमा की पेयरिंग समर उर्फ पारस कलनायत के साथ बनाई गई है. इससे पहले समर की पेयरिंग नंदिनी उर्फी अनाघा भोंसले संग थी, लेकिन एक्ट्रेस के शो क्विट करने के बाद अलमा को उनकी जगह लिया गया है.
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के दर्शकों के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. दरअसल, शो में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. स्टोरी में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अनुपमा और अनुज की शो में शादी हो चुकी है. सभी ने इस सेरेमनी को खूब एन्जॉय भी किया है. फैन्स को अनु और अनुज का ऑनस्क्रीन रोमांस भी देखने को मिला है. दर्शक खुश हैं कि दोनों ही लवबर्ड्स साथ आ चुके हैं. हालांकि, शो में यह भी देखने को मिला कि अनु और अनुज के लिए शादी करना बिल्कुल आसान नहीं था. अब कहा जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा लाइफ में और भी परेशानियां आने वाली हैं. इनके जीवन में कपाड़ियाज की एंट्री होने वाली है.
चैनल ने रिलीज किया नया प्रोमो चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में अश्लेशा सावंत, रोहित बक्शी और अलमा हुसैन नजर आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत अनुपमा से होती है. एक शॉपिंग मॉल में वह फल और सब्जियां खरीद रही होती हैं. पैसे देखकर जब वह फल-सब्जियां खरीद रही होती हैं तो अचानक से अश्लेशा उर्फ बरखा आ जाती हैं और उनसे कहती हैं कि उन्हें हाई क्लास शॉपिंग मॉल से नहीं, बल्कि मंडी में जाकर ये चीजें खरीदनी चाहिए. अनुपमा इसपर कहती हैं कि क्यों यहां कि सब्जी ज्यादा टेस्टी होती है क्या? इतने में उनका बिल आता है जो कि 10 हजार का होता है. अनुपमा यह अमाउंट सुनकर हैरान रह जाती हैं. उनका कहना होता है कि इतनी सी फल और सब्जी के इतने रेट. बिल बनाने वाला शख्स कहता है कि बैग की प्राइसिंग अलग होगी. इसपर अनुपमा कहती हैं कि वह बैग लेकर आई हैं. बरखा इसपर कहती हैं कि कपाड़ियाज का स्टैंडर्ड नीचे मत गिराओ, लेकिन अनुपमा के पास उनकी इस बात का भी जवाब होता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अलमा हुसैन शो का हिस्सा बनने वाली हैं. अलमा की पेयरिंग समर उर्फ पारस कलनायत के साथ बनाई गई है. इससे पहले समर की पेयरिंग नंदिनी उर्फी अनाघा भोंसले संग थी, लेकिन एक्ट्रेस के शो क्विट करने के बाद अलमा को उनकी जगह लिया गया है. फैन्स यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि समर की जोड़ी क्या अलमा संग बन पाएगी और दोनों का लव एंगल बिल्ड होगा.
Anupamaa की अनोखी शादी: जूते की जगह चोरी हुआ मोबाइल, नहीं लिए सात वचन
मुक्कु उर्फ मालविका उर्फ अनेरी वजानी शो को क्विट कर चुकी हैं. वह जल्द ही स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आने वाली हैं. वैसे अनेरी को शो में कैमियो के लिए साइन किया गया था, लेकिन शादी के तैयारियों में भी इनका एक रोल रखा गया. अब अनेरी शो को क्विट कर चुकी हैं, क्योंकि उनके पास अभी और भी कई ऑफर्स हैं, जिनपर वह ध्यान देना चाहती हैं.
Aneri Vajani 'अनुपमा' को कहेंगी बाय, इस रियलिटी शो में आयेंगी नजर

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.