
Annapoorani film controversy: 'जय श्रीराम' से शुरू नयनतारा का माफीनामा, बोलीं- अनजाने में आप लोगों की भावनाएं हुईं आहत
AajTak
नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' पर हाल ही में काफी विवाद हुआ. इस विवाद के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से इस फिल्म को हटा लिया गया. अब नयनतारा ने इस पूरे विवाद के लिए, सोशल मीडिया पर नोट लिखते हुए माफी मांगी है. उन्होंने एक नोट लिखकर अपना पक्ष रखा है.
लेडी सुपरस्टार नयनतारा का नाम हाल ही में एक बड़े विवाद का हिस्सा बन गया था. 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'अन्नपूर्णी', 29 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और इस फिल्म का विरोध किया जाने लगा. विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए नेटफ्लिक्स के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और इसे हटाने की मांग की. विवाद के बाद नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को हटा लिया. फिल्म के मेकर्स ने हिंदू और ब्राह्मण समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी.
अब नयनतारा ने अपनी फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर, सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखते हुए माफी मांगी है. 'जय श्रीराम' से शुरू होने वले इस नोट में नयनतारा ने लिखा कि 'ईमानदारी से एक सकारात्मक संदेश पहुंचाने की हमारी कोशिश में हमसे अनजाने में आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं.'
नयनतारा ने क्या कहा? अपने नोट में नयनतारा ने लिखा कि वो मामले की गंभीरता समझ रही हैं और इसके लिए माफी भी मांगती हैं. उन्होंने कहा कि तमाम विवादों के बावजूद उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि थिएटर्स में रिलीज हो चुकी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से इस तरह हटा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'थिएटर में दिखाई जा चुकी फिल्म को ओटीटी से हटा लिया जाना' सेंसर पर भी एक सवाल है. ऐसा कृत्य अनजाने में भी मेरी सोच से कोसों दूर है क्योंकि मैं खुद एक ऐसी इंसान हूं, जो पूर्ण रूप से भगवान में आस्था रखती है और देशभर के मंदिरों का भ्रमण करती रहती है. इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैं उन तमाम लोगों से तहे दिल से माफी मांगती हूं जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है.'
क्या था 'अन्नपूर्णी' विवाद? 'अन्नपूर्णी' एक ब्राह्मण लड़की की कहानी है, जिसके पिता मंदिर के पुजारी हैं. मगर लड़की टॉप शेफ बनना चाहती है और इसके लिए नॉन वेज डिशेज कुक करना जरूरी है. इस लड़की का एक दोस्त उसे इन चुनौतियों को पार करने में मदद करता है, जिसमें नॉन वेज खाना और पकाना दोनों शामिल है.
नयनतारा के किरदार को नॉन वेज से हो रही हिचक दूर करने के लिए एक सीन में उसका दोस्त बताता दिखता है कि भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण भी वनवास के समय नॉन वेज खाया करते थे. एक सीन में नयनतारा नॉन वेज पकाने के लिए हिजाब पहने नजर आती हैं.
'अन्नपूर्णी' के को प्रोड्यूसर्स जी स्टूडियो ने नेटफ्लिक्स से फिल्म हटने के साथ ही नोट लिखकर जनता से माफी मागते हुए कहा था फिल्म से विवादित सीन्स हटाकर के एक नए वर्जन के साथ इसे जल्दी ही रिलीज किया जाएगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.