Animal vs Sam Bahadur Box Office: एनिमल-सैम बहादुर में क्लैश, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?
AajTak
इस शुक्रवार दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. एनिमल के पहले दिन हिंदी भाषा में 55 करोड़ के साथ खाता खोलने के कयास हैं. विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को पहले दिन इंडिया में 5-7 करोड़ की ओपनिंग मिलने की संभावना है.
1 दिसंबर, इसे बॉलीवुड का बिग फ्राइडे कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि इस दिन दो उम्दा एक्टर्स की पावरफुल फिल्में रिलीज हो रही हैं. दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश तगड़ा होने वाला है. जहां सैम बहादुर की कहानी रियल है, वहीं रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का जबरदस्त प्लॉट लोगों के होश उड़ा रहा है. दोनों ही अलग जोनर की दमदार फिल्में हैं.
लेकिन असल मुद्दा ये है कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों में से कौन बाजी मारेगा ट्रे़ड एनालिस्ट्स ने सैम बहादुर और एनिमल के ओपनिंग कलेक्शन को लेकर प्रेडिक्ट किया है. जानते हैं उनके मुताबिक, कौन ही फिल्म पहले दिन बंपर बिजनेस करने वाली है.
पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म? अनुमान है एनिमल पहले दिन वर्ल्डवाइड मार्केट में 95-100 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं इसके हिंदी भाषा में 55 करोड़ के साथ खाता खोलने के कयास हैं. दूसरी तरफ, विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को पहले दिन इंडिया में 5-7 करोड़ की ओपनिंग मिलने की संभावना है. एनिमल की तुलना में विक्की की सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग भी बंपर नहीं है. दोनों फिल्मों की अलग ऑडियंस है. एनिमल का बज ज्यादा है. पहले दिन रणबीर कपूर की फिल्म ब्लास्ट करने वाली है. वहीं पॉजिटिव वर्ड माउथ सैम बहादुर की कमाई में ग्रोथ ला सकती है.
एनिमल में छाए रणबीर एनिमल का जबसे टीजर सामने आया, लोग इसे लेकर क्रेजी हो रखे हैं. अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और रणबीर जैसे टैलेंटेड कलाकारों से सजी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी, ऐसा फैंस और मूवी एक्सपर्ट्स का दावा है. धुआंधार एक्शन, सस्पेंस, इमोशंस और ड्रामे से भरपूर ये फिल्म सिने लवर्स के लिए बेस्ट ट्रीट होने वाली है. बाप-बेटे के कॉम्पलिकेटेड रिश्ते पर बनी संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म ओपनिंग कलेक्शन के मामले में सलमान खान की टाइगर 3 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. सलमान की फिल्म ने पहले दिन 44 करोड़ के साथ खाता खोला था. वहीं पठान को 57 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.
विक्की को नहीं एनिमल से क्लैश का डर सैम बहादुर की बात करें तो, भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मॉनेकशॉ की जिंदगी पर बनी इस मूवी में विक्की ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. ट्रेलर के एक-एक सीन में उन्होंने अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है. फिल्म के फर्स्ट रिव्यू आउट हो गए हैं. विक्की की फिल्म को शानदार बताया जा रहा है. विक्की को सैम बहादुर के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की पूरी उम्मीद है. अपने इंटरव्यू में वो कई बार बता चुके हैं कि उन्हें एनिमल संग क्लैश से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो उम्मीद करते हैं दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करे.
वैसे इन दोनों मूवीज में से आप पहले दिन किसका फर्स्ट डे शो देखने वाले हैं?
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.