Anil Deshmukh के खिलाफ आरोपों पर अदालत के आदेश को SC में चुनौती देगी महाराष्ट्र सरकार
Zee News
अनिल देशमुख ने सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. 25 मार्च को मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह ने देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए आपराधिक पीआईएल दाखिल की थी.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई से प्रारंभिक जांच कराने के बंबई उच्च न्यायालय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी. राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अनिल देशमुख ने सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. देशमुख ने ये इस्तीफा तब दिया जब उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह के लगाए आरोपों की प्रारंभिक जांच CBI को 15 दिन के भीतर करने के निर्देश दिए. बाद में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस अहम विभाग की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री एवं राकांपा नेता वलसे पाटिल को सौंप दी.More Related News