Anil Deshmukh के इस्तीफे के बाद गृह मंत्री की तलाश में जुटी NCP, इस नेता के नाम पर लग सकता है मुहर
Zee News
NCP से हवाले से ये खबर आ रही है कि दिलीप वसले पाटील (Dilip Walse Patil) को महाराष्ट्र का अगला गृह मंत्री (Maharashtra home minister) बनाया जा सकता है.
मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री के से जुड़े 100 करोड़ की वसूली के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के फैसले के बाद अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस्तीफा दे दिया है, इसके बाद से नए गृह मंत्री की तलाश को लेकर NCP में हलचल तेज़ हो गई है. दिलीप वसले पाटील हो सकते हैं अगले गृह मंत्री NCP से हवाले से ये खबर आ रही है कि दिलीप वसले पाटील (Dilip Walse Patil) को महाराष्ट्र का अगला गृह मंत्री (Maharashtra home minister) बनाया जा सकता है. आज शाम एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) और प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) के बीच इस बारे में चर्चा होगी. दिलीप वसले पाटील (Dilip Walse Patil) महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में एनसीपी (NCP) कोटे से उत्पादन शु्ल्क और श्रम मंत्रालय संभाल रहे हैं.More Related News