Andhra Pradesh के सरकारी अस्पताल में 14 कोरोना मरीजों की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
Zee News
खबर मिलते ही कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा किया. घटनाक्रम और आरोपों की जांच शुरू हो गई है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. सभी मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से वहां भर्ती मरीजों की मौत की खबरें फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में सामने आया है जहां शनिवार को 14 कोरोना पीड़ित मरीजों (Corona Patients) की मौत से हड़कंप मच गया. हांलाकि अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है. वहीं अस्पताल में मौजूद लोगों ने कहा कि कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है. हालांकि अस्पताल प्रशासन इस बात को अफवाह कहते हुए खारिज किया है.More Related News