Anarock के चेयरमैन ने बताया- महामारी के बावजूद कंपनी की आमदनी बढ़ कर 302 करोड़ कैसे हुई
Zee News
कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद उनकी कंपनी की आमदनी बढ़ी है.
नई दिल्ली: संपत्ति सलाहकार एनारॉक की आमदनी बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 18 प्रतिशत बढ़कर 302 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं. कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हमारी आमदनी बढ़ी है. पुरी ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने डेवलपर्स की ओर से 16,240 करोड़ रुपये मूल्य की 14,700 इकाइयों की बिक्री की। यह आंकड़ा 2019-20 की तुलना में अधिक है. उस समय कंपनी ने 11,000 करोड़ रुपये की 12,710 आवासीय इकाइयों की बिक्री की थी.More Related News