
Ananya Pandey Exclusive: कैंसल कल्चर और बायकॉट को सीरियसली नहीं लेती अनन्या, कहा- लोगों के बीच इतना कंफ्यूजन क्यों
AajTak
अनन्या ने ही कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर बढ़ती निगेटिविटी को देखकर सो पॉजिटिव नाम से एक पहल शुरू की थी. इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे कैंसल कल्चर और बायकॉट जैसे शब्दों को लेकर वो क्या सोचती हैं. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में अनन्या ने बताया...
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री को लेकर तमाम डिबेट्स चल रहे हैं. माहौल ऐसा बना है मानों दोनों ही इंडस्ट्री एक दूसरे से खुद को बेहतर बनाने की होड़ में लगी हो. ऐसे में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में कर चुकीं अनन्या पांडे अब पैन इंडिया साउथ फिल्म लाइगर में नजर आने वाली हैं. क्या अनन्या दोनों इंडस्ट्री के वर्क कल्चर में कोई डिफरेंस महसूस करती हैं. ऐसे ही सवालों पर अनन्या ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की और अपनी राय रखी.
बॉलीवुड से कितना अलग है साउथ
पैन इंडिया फिल्मों को लेकर अनन्या क्या सोचती हैं, इसके जवाब में वो कहती हैं, 'सच कहूं, मैंने कोई अंतर नहीं पाया है. हर फिल्म और डायरेक्टर एक दूसरे से अलग ही होते हैं. मुझे यह समान्य अंतर ही महसूस हुए हैं. वहीं मैं देखती हूं कि लोगों के बीच इतना कंफ्यूजन क्यों है. वो नॉर्थ और साउथ के बीच इतना डिफरेंस क्यों क्रिएट कर रहे हैं. हमने एक इंडियन फिल्म बनाई है.' अनन्या को दोनों ही इंडस्ट्री में कोई फर्क नजर नहीं आता, उनका मानना है कि हर फिल्म का डायरेक्टर अलग होता है और वो अपने हिसाब से एक्टर्स से काम करवाता है.
अनन्या ने ही कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर बढ़ती निगेटिविटी को देखकर सो पॉजिटिव नाम से एक पहल शुरू की थी. इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे कैंसल कल्चर और बायकॉट जैसे शब्दों को लेकर वो क्या सोचती हैं.अनन्या इन सब को बेसलेस मानती हैं. उनका मानना है कि हर दिन ऐसा कुछ ना कुछ हो रहा है. जिन फिल्मों को चलना होता है वो चलती हैं. इसमें कोई ट्रेंड कुछ नहीं कर सकता है. अनन्या ने कहा कि, ''मुझे लगता है यह एक साइकिल की तरह है. हर रोज कोई बायकॉट हो रहा है या हर किसी को कैंसल कर दिया जा रहा है. हम अपना ट्रैक खो रहे हैं. मैंने ही किसी से पूछा भी क्या मैं बायकॉट हुई हूं या अभी तक ठीक हूं. मुझे हर रोज नई चीजें पता चलती हैं. मैंने यही समझा है कि आपको हर रोज इन सब चीजों से सीखना है कि कैसे चीजों को फिल्टर करना है. यह किन चीजों को सीरियसली लेना है. मैं इन्हें सीरियसली नहीं लेती हूं.''
फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने सामने आ चुके हैं जिन्हें जनता खूब पसंद कर रही है. 'लाइगर' में विजय के साथ अनन्या पांडे और रम्या कृष्णन भी हैं. फिल्म 25 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज होगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.