AMU के संस्थापक सर सैयद अहमद खां लड़कियों के बारे में क्या विचार रखते थे?
Zee News
सर सैयद मानते थे कि लड़कियों को उतनी ही शिक्षा दी जानी चाहिए कि जिससे वे घर के काम और लोगों की अदब करना सीख सकें और मर्दों की औरतों पर हुकूमत बनी रहे.
नई दिल्ली: आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस है. 24 मई, 2021 को इस यूनिवर्सिटी ने अपने 101 साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन इस यूनिवर्सिटी का अस्तित्व इससे भी काफी पुराना है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, मुस्लिमों की शिक्षा के पैरोकार सर सैयद अहमद खां की ही देन हैं. हालांकि यह आज भी बहस का विषय है कि जब इस यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई, तो इसे किस वर्ग के मुस्लिमों की पढ़ाई के सपनों को पूरा करने के लिए खोला गया था.More Related News