Amitabh Bachchan को जब दीवार का मंदिर वाला सीन करने में लगा डर, 15 घंटों तक कमरे में रहे थे बंद
AajTak
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें साल 1975 में आई फिल्म दीवार का आईकॉनिक मंदिर वाला सीन करने में काफी डर लग रहा था. बिग बी ने कहा कि वो इतना ज्यादा डर गए थे कि वो करीब 15 घंटों तक अपने रूम में लॉक रहे थे. हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए अमिताभ ने कहा- कई बार कुछ ऐसे सीन्स होते हैं, जिन्हें करना काफी मुश्किल होता है.
Kaun Banega Crorepati 14: मेगा स्टार अमिताभ बच्चन टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की जान है. शो में अमिताभ ना सिर्फ कंटेस्टेंट संग मस्ती करते हैं, बल्कि दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी के खास किस्सों को भी साझा करते हैं. अब अमिताभ ने शो में कुछ ऐसा बताया है, जो शायद अभी तक किसी नहीं पता था.
अमिताभ को मंदिर में जाने से क्यों लग रहा था डर?
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें साल 1975 में आई फिल्म दीवार का आईकॉनिक मंदिर वाला सीन करने में काफी डर लग रहा था. बिग बी ने कहा कि वो इतना ज्यादा डर गए थे कि वो करीब 15 घंटों तक अपने रूम में लॉक रहे थे.
हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए अमिताभ ने कहा- कई बार कुछ ऐसे सीन्स होते हैं, जिन्हें करना काफी मुश्किल होता है. आपको भी लगता है कि ये तो मुश्किल है और आप तुरंत इसे नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आपको उसे क्रैक करने के लिए कुछ समय चाहिए होता है.
बिग बी ने आगे कहा- अब जब हम पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं तो मैं आपको अपनी फिल्म का किस्सा बताता हूं. मेरी फिल्म दीवार में एक सीन था, जिसमें मेरा कैरेक्टर विजय पहली बार मंदिर जाकर अपनी मां के लिए प्रार्थना करता है. मेरे लिए वो बहुत मुश्किल सीन था. मैं काफी सुबह मेकअप करके अपने लुक के साथ रेडी हो गया था. यश चोपड़ा जी (फिल्म के डायरेक्टर) सेट पर आए और उन्होंने कहा- चलो भाई, शॉट रेडी है. यकीन मानिए मैं अपने रूम से बाहर नहीं आ पा रहा था.
सुबह से रात तक कमरे में बंद रहे थे अमिताभ
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.