
Amitabh Bachchan के लिए अभिषेक ने पढ़ी इतनी इमोशनल स्पीच, नहीं रुके बिग बी के आंसू
AajTak
अमिताभ बच्चन को केबीसी के मंच पर बेटे अभिषेक बच्चन ने खास तोहफा दिया. अभिषेक ने अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल स्पीच पढ़ी. उन्होंने पिता के लिए स्पीच लिखी थी. बेटे की ये स्पीच सुनकर अमिताभ बच्चन अपने आंसू नहीं रोक पाए. अभिषेक ने वादा किया कि पिता के मुश्किल समय में वे उनकी सबसे बड़ी लाइफलाइन होंगे.
11 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति का स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट हुआ जिसने सभी का दिल जीत लिया. क्योंकि 11 तारीख को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन था, इसलिए शो में स्पेशल गेस्ट बनकर जया बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे. अपने परिवार को शो में देखकर अमिताभ भावुक भी हुए.
बेटे की स्पीच सुनकर भावुक हुए अमिताभ अमिताभ बच्चन को केबीसी के मंच पर बेटे अभिषेक बच्चन ने खास तोहफा दिया. अभिषेक ने अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल स्पीच पढ़ी. उन्होंने पिता के लिए स्पीच लिखी थी. बेटे की ये स्पीच सुनकर अमिताभ बच्चन अपने आंसू नहीं रोक पाए. अभिषेक बच्चन ने इस इमोशनल स्पीच में पिता के लिए अपने प्यार को बयां किया. उन्होंने वादा किया कि पिता के मुश्किल समय में वे उनकी सबसे बड़ी लाइफलाइन होंगे. अभिषेक बच्चन ने बचपन की यादों को भी अपनी स्पीच में शामिल किया.
अभिषेक ने क्या लिखा? अभिषेक कहते हैं- आपका बेड मेरा प्लेग्राउंड था. मैं खिलौनों के लिए आपसे लड़ता था और अपनी बात मनवाने के लिए जमीने पर लेट जाता था. याद है पा, जब आप भीड़ में अपनी उंगली मेरी तरफ उठाते थे? जब मैं बीमार होता था तब मुझे डांटते थे. आपने अपनी बाहें ही नहीं अपना दिल भी मेरे लिए खोल दिया. हालांकि आपने मुझे पैंपर भी किया. मुझे पता है आप श्वेता दी को ज्यादा प्यार करते हो.
अभिषेक बच्चन ने वो वक्त भी याद किया जब उनके पिता बास्केटबॉल मैच के दौरान उन्हें चीयरअप करते थे. जूनियर बच्चन ने कहा- मुझे पता है मैं बचपन में शरारती बच्चा था. लेकिन जब मैं 7 महीने का था. तो पहला शब्द मैंने पा कहा था. आपको याद है पा, जब बास्केटबॉल मैच के दौरान मैं मुश्किल में होता था तब आप अपना सारा काम छोड़कर मुझे चीयर अप करने आते थे. आप वो पहले शख्स थे जिसने मेरे अंदर के एक्टर को पहचाना. आप ही वो शख्स हैं जिसने मेरे सपनों को पंख दिए.
पिता की सबसे बड़ी लाइफलाइन हैं अभिषेक अभिषेक ने कहा- आपके काम से ज्यादा कोई चीज पावरफुल नहीं है. लोगों के प्यार से ज्यादा कुछ भी अहम नहीं है. परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. मुझे नहीं पता आपके 80वें जन्मदिन पर मैं आपको क्या गिफ्ट करूं. लेकिन मैं आपसे एक वादा जरूर कर सकता हूं कि जिंदगी के खेल में जब जब दुख आपको सताएगा, तब तब आपका ये बेटा आपकी सबसे बड़ी लाइफलाइन बन जाएगा. आई लव यू.
मानना पड़ेगा अभिषेक बच्चन की ये स्पीच किसी को भी इमोशनल कर सकती है. ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ. जब उन्होंने बेटे अभिषेक की ये इमोशनल लाइनें सुनीं. अभिषेक और जया बच्चन ने केबीसी के मंच पर आकर शो में चार चांद लगाए. बिग बी को वीडियो के जरिए ऐश्वर्या, आराध्या,नव्या, अगस्तया और श्वेता बच्चन ने भी जन्मदिन की बधाई दी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.