Aligarh: सीएम योगी की तारीफ, डिफेंस कॉरिडोर और किसानों की बात, 7 points में समझिए क्या-क्या बोले पीएम मोदी
Zee News
PM Modi in Aligarh: राजा सुहैलदेव हों या राजा महेंद्र प्रताप सिंह उन्हें भुला दिया गया. आज हम नई पीढ़ी उन्हें नहीं जानती है. 20वीं सदी की गलती को 21वीं सदी में सुधारने की ये एक कोशिश हैः पीएम मोदी
नई दिल्लीः PM Modi in Aligarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे. उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का उद्घाटन किया और राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी. UP Election 2022 की चुनावी सुगबुगाहटों के बीच पीएम मोदी का ये दौरा सौगात, शिक्षा, सौहार्द, सुरक्षा और संस्कृति के मेल-जोल वाला रहा. PM Modi will lay the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh State University in Aligarh tomorrow. He will also visit exhibition models of Aligarh node of UP Defence Industrial Corridor and Raja Mahendra Pratap Singh State University: Prime Minister's Office Aligarh: PM Narendra Modi lays the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh State University पीएम मोदी के संबोधन में पांच तथ्य खास बात रही कि पीएम के संबोधन में भी ये चारों ही तथ्य महत्वपूर्ण तरीके से शामिल रहे. उन्होंने अलीगढ़ के ताले की कहानी सुनाई तो डिफेंस कॉरिडोर की बात करते सुरक्षा के मुद्दे पर जोर दिया, पिता के मुस्लिम दोस्त की कहानी सुनाकर सौहार्द की बात की, राधाअष्टमी का जिक्र करके संस्कृति को शब्दों में पिरोया. (file photo) UP Governor Anandiben Patel & UP CM Yogi Adityanath were also presentMore Related News