
Alia-Ranbir के लिए सूरत से आए सोने के गुलाब, किसने भेजा कीमती तोहफा?
AajTak
रणबीर कपूर के फैन क्लब पर शेयर इस वीडियो में जौहरी द्वारा भेजा तोहफा देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्स गोल्ड प्लेटेड बुके (Bouquet) हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. ट्वीट के मुताबिक रणबीर और आलिया को यह तोहफा सूरज के एक ज्वेलर ने भेजा है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. कपल के इस बिग डे के लिए परिवार और दोस्त उनके घर इकट्ठा हो रहे हैं. मेहमानों के आने-जाने के अलावा घर में गिफ्ट्स भी आने शुरू हो गए हैं. सूरज के एक जौहरी ने आलिया और रणबीर को बेहद खास तोहफा भेजा है.
रणबीर कपूर के फैन क्लब पर शेयर इस वीडियो में जौहरी द्वारा भेजा तोहफा देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्स गोल्ड प्लेटेड बुके (Bouquet) हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. ट्वीट के मुताबिक रणबीर और आलिया को यह तोहफा सूरज के एक ज्वेलर ने भेजा है.
शख्स कहता है- हम सूरत से आए हैं, ये रणबीर जी और आलिया जी के लिए गिफ्ट है. ये गोल्ड प्लेटेड रोज बुके है, जो गोल्ड से फॉयल किया हुआ है, ये 100 परसेंट रियल है. शख्स ने अपना नाम रौनक बताया है. उन्होंने यह तोहफा भेजने वाले का भी नाम भी बताया 'कुशल भाई ज्वेलर्स'. सोने से जड़ा यह बुके देखने में बेहद शानदार है.
A jeweller from surat gifted Ranbir and Alia a gold plated bouquet #RanbirAliaWedding pic.twitter.com/1xchWhhgZe
आलिया के लिए रणबीर का वेडिंग गिफ्ट
तोहफे की बात हुई है तो रिपोर्ट्स हैं कि रणबीर कपूर अपनी होने वाली पत्नी आलिया को बेशकीमती तोहफा देने वाले हैं. उन्होंने आलिया के लिए 8 डायमंड्स वाली बैंड बनवाई है. 8 डायमंड होने के पीछे रणबीर का लकी नंबर 8 है. ऐसे में उन्होंने इसी लकी नंबर को आलिया के तोहफे में अटैच करना सही समझा. रणबीर ने खुद ही ये डायमंड्स सिलेक्ट किए हैं. यह इंटरनेशनल ब्रांड वैन क्लीफ एंड आर्पेल्स ने तैयार किया है. रणबीर के करीबी दोस्त ने भी यह कंफर्म किया है कि एक्टर ने आलिया के लिए कस्टम मेड रिंग बनवाई है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.