
Alia Bhatt से शादी के बाद Ranbir Kapoor को लाइफ से करना पड़ा समझौता, बोले- वो भी...
AajTak
रणबीर कपूर ने हैप्पी मैरिड लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने कहा- खासकर शादी के बाद आपको अपनी पर्सनैलिटी को छोड़ना पड़ता है. आलिया भी कुछ चीजों में बदलाव ला रही हैं. हम एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठा रहे हैं.
एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. आलिया-रणबीर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जाता है. हाल में एक इंटरव्यू में रणबीर ने शादीशुदा लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि शादी के बाद कपल को कुछ चीजों में समझौता करना पड़ा.
शादीशुदा लाइफ पर बोले रणबीर निखिल कामथ के साथ उनके पॉडकास्ट पर रणबीर ने हैप्पी मैरिड लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने कहा- खासकर शादी के बाद आपको अपनी पर्सनैलिटी को छोड़ना पड़ता है. आलिया भी कुछ चीजों में बदलाव ला रही हैं. हम एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठा रहे हैं. ताकि एक-दूसरे के साथ रहने के काबिल बन पाएं. किसी भी शादी में आपको एडजस्ट करना ही पड़ता है.
'शादीशुदा जिंदगी बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ ना कुछ त्याग जरूर करना पड़ता है. जरूरी नहीं है कि दो लोग एक-दूसरे को वैसे ही पसंद करें, जैसे वो हैं. इसलिए कहीं ना कहीं, आपको चीजों के साथ समझौता करना ही पड़ेगा. मैं और आलिया भी कर रहे हैं.' कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आलिया और रणबीर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे में थे. शादी के बाद दोनों की एक क्यूट सी बेटी राहा भी है.
एनिमल की ट्रोलिंग पर दिया जवाब साल 2023 के आखिरी में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है. पर कुछ लोगों ने फिल्म में दिखाई गई हिंसा और महिलाओं के साथ हुए बर्ताव को लेकर इसकी आलोचना की थी. फिल्म की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए रणबीर ने कहा- मैं कई लोगों से मिलता हूं, जो मुझसे कहते हैं कि आपको ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. हम आपसे निराश हैं. मैं उनसे चुपचाप माफी मांगता हूं और कहता हूं कि माफ कीजिए मैं अगली बार ऐसा नहीं करूंगा.
'मैं लोगों की बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं लाइफ के उस स्टेज पर हूं, जहां पर किसी से बहस नहीं करना चाहता.' रणबीर ने कहा कि उन्होंने 'एनिमल' अपनी गुड बॉय वाली छवि तोड़ने के लिए साइन की थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.