Alia Bhatt को कैसी लगी शमशेरा? Ranbir Kapoor बोले- बीवी खुश तो मैं...
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्रोफेशनल फ्रंट पर हमेशा ही एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखते हैं. आलिया अकसर रणबीर के काम की तारीफ करती हैं, तो वहीं रणबीर भी उनकी एक्टिंग के कायल हैं.
इस फ्राइडे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर फिल्म शमशेरा थिएटर्स में रिलीज हो गई है. संजय दत्त और रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं. रणबीर कपूर ने जिस तरह से शमशेरा का प्रमोशन किया था. उस हिसाब से उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म अच्छी चलेगी. हुआ भी वैसा ही. शमशेरा (Shamshera) को फैंस का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. आम जनता के साथ-साथ आलिया भट्ट ने भी फिल्म का रिव्यू किया है, जिस पर रणबीर का जवाब भी आया है.
आलिया ने किया शमशेरा का रिव्यू रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्रोफेशनल फ्रंट पर हमेशा ही एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखते हैं. आलिया अकसर रणबीर के काम की तारीफ करती हैं, तो वहीं रणबीर भी आलिया की एक्टिंग के कायल हैं. जब शमशेरा रिलीज हुई है, तो आलिया ने 'कपूर' लिखी हुई कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहनकर रणबीर का हौसला बढ़ाया. एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया कि आलिया को शमशेरा कैसी लगी.
रणबीर बताते हैं कि आलिया ने फिल्म देखी, उसने बहुत प्यार दिया. उसे फिल्म बहुत पसंद आई. ये मेरी लाइफ में बहुत बड़ा टिक मार्क है. अच्छा है घर पर बीवी खुश, तो मैं खुश हूं. शमशेरा के प्रचार के दौरान रणबीर, आलिया भट्ट की डार्लिंग्स की तारीफ करना नहीं भूले. वो बताते हैं कि उन्होंने डार्लिंग्स देखी है. बहुत कमाल की फिल्म है. जैसा आप सब लोग उम्मीद करते हैं आलिया से उसी लेवल पर है. उसी मुकाम पर है. आप सब देखना.
क्या फिल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड? शमशेरा के जरिये रणबीर कपूर ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है. शमशेरा को अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं. देखना होगा कि शमशेरा रणबीर कपूर की बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं. फिल्म में एक तरफ जहां रणबीर कपूर ने खमेरा के सरदार शमशेरा का रोल अदा किया है. वहीं दूसरी ओर संजय दत्त शुद्ध सिंह के रोल में नजर आये. शमशेरा की इतनी तारीफ हो रही है. आपने फिल्म देखी या नहीं?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.