Al-Aqsa Mosque इहाते में यहूदियों को दाखिले की मिली इजाज़त, मुस्लिम नौजवानों की इंटरी पर रोक
Zee News
Israel and Hamas cease fire: 10 मई को अल-अक़्सा मस्जिद के इहाते में फ़िलिस्तीनियों से साथ हुई झड़पों के बाद इज़राइल और फ़िलिस्तीनी गुट हमास के बीच ग़ज़ा में लड़ाई शुरु हुई थी और ये लड़ाई 11 दिनों तक चली.
यरुशलम: इज़राइली पुलिस ने रविवार को करीब 50 यहूदी जायरीन को सिक्योरिटी फरामह करते हुए यरुशलम के उस पाक जगह पर जाने की इजाज़त दी, जहां पुलिस की कार्रवाई के बाद हाल के हफ्तों में एहतजाज शुरू हो गए थे और हिंसा बढ़ने के बाद गाजा में इजराइल और हमास के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई थी. इस पाक जगह की निगरानी करने वाले इस्लामिक ऑथराइजेशन वक्फ ने यह जानकारी दी. वक्फ ने कहा कि पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद इहाते में नौजावन यहूदियों को दाखिले की इजाज़त दी जबकि 45 साल से कम उम्र के मुस्लिमों को अंदर जाने नहीं दिया गया. जिन मुस्लिमों को दाखिले की इजाजत दी गई है, उन्हें इटरी दर्वाज़े पर पुलिस को अपने पहचान-पत्र जमा कराने पड़े. उन्होंने कहा कि एक गार्ड समेत तीन मुस्लिमों को गिरफ्तार किया गया.More Related News