Akshaya Tritiya: एक तो सस्ता, ऊपर से अक्षय तृतीया... कल 1 रुपये का खरीद सकते हैं सोना, ये है तरीका
AajTak
Akshaya Tritiya Gold Buy: इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड में बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है, आप केवल एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं. इसके तहत ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना 1 रुपये जितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
कल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है. अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सभी तरह शुभ कार्य किए जाते हैं. भारतीय परंपरा में अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदना काफी शुभ माना जाता है. बहुत लोग इस शुभ दिन का इंतजार महीनों से करते हैं, और फिर सोने में निवेश (Invest in Gold) करते हैं.
अगर आपने इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड में बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, आपके लिए कई विकल्प हैं. आप कम से कम एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं. आज हम आपको ऐसे तरीके बताते हैं, जिससे आप केवल 1 रुपये का सोना खरीद सकते हैं.
आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे एक रुपये का सोना खरीद सकते हैं. अगर ज्यादा पूंजी नहीं फंसाना चाहते हैं तो निवेश का यह सबसे आसान विकल्प है. इसके जरिए 999 वाला शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. खरीद पर कंपनी उस कीमत का सोना लॉकर में रख देती है. इसमें निवेश के बदले एक पर्चेज रसीद मिलती है.
जब मर्जी तब बेचें
जरूरत पड़ने पर इसे ऑनलाइन बेचा भी जा सकता है. अगर आप इसे लॉन्ग टर्म (Long Term) के लिए रखते हैं तो जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा, आपका निवेश भी बढ़ता जाएगा. मौजूदा समय में कई ऐसे मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म हैं, जो ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं. आप Paytm और फोनपे से भी डिजिटल गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम पर एक रुपये में 0.0001 ग्राम गोल्ड मिलेगा.
वहीं MMTC-PAMP अपने ग्राहकों को महज 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड ऑफर कर रहा है. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है. यह ग्राहकों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने की सुविधा देता है. इसके तहत ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना 1 रुपये जितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं. MMTC-PAMP पर सोमवार को 24 एक ग्राम गोल्ड का भाव 5248 रुपये है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.