
Akshay Kumar फिर बने हाईएस्ट टैक्सपेयर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला सम्मान
AajTak
अक्षय कुमार अपना हर काम काफी शिद्दत से पूरा करते हैं. फिर चाहे बात टैक्स अदा करने की ही क्यों ना हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार लगातार पांच साल से सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्टार का खिताब हासिल करते आ रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. हर साल अक्षय कुमार की करीब 4 से 5 फिल्में रिलीज होती हैं. अक्षय ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि टैक्स अदा करने के मामले में भी सबसे आगे हैं. अक्षय कुमार एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर बन गए हैं. इसके लिये उन्हें आयकर विभाग से सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है.
अक्षय कुमार अपना हर काम काफी शिद्दत से पूरा करते हैं. फिर चाहें बात टैक्स अदा करने की ही क्यों ना हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय लगातार पांच साल से हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब हासिल करते आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि खिलाड़ी कुमार इस समय यूके में शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जिस वजह से उनकी टीम की ओर से आयकर विभाग से सम्मान प्रमाण पत्र स्वीकार किया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आज के वक्त में सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के पास ही हैं. इसके बाद विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसमें कोई हैरत वाली बात नहीं है कि अगर आगे भी इस तरह अक्षय इंडिया के सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले एक्टर बने रहें.
इन फिल्मों में नजर आयेंगे अक्षय
कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार इन दिनों इंग्लैंड में जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. अगस्त के महीने में उनकी इंडिया वापसी हो सकती है. 11 अगस्त को अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज को तैयार है, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. रक्षाबंधन के अलावा अक्षय 'सेल्फी', 'राम सेतु', 'ओह माई गॉड 2' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.