
Akshay Kumar नहीं करते 100 दिन से ज्यादा एक फिल्म में काम, बोले 'बजट हिट तो पिक्चर हिट'
AajTak
अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्मों का बजट उनके लिए एक अहम बात है. एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार कहते हैं, ''मैं इस बात में बहुत मानता हूं कि बजट हिट तो फिल्म हिट.'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह 100 दिन से ज्यादा शूटिंग नहीं करते हैं.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय कुमार सालभर में कई फिल्में करते हैं. इसी वजह से वह ऑडियंस के दिल और दिमाग से कभी नहीं निकलते. अक्षय के पास आज के समय में ढेरों बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. ऐसे में उन्होंने बताया है कि वह सिर्फ उन्हीं फिल्मों में काम करते हैं, जो कंट्रोल बजट और टाइम लिमिट के साथ आती हैं.
अक्षय के लिए बजट रखता है मायने
अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्मों का बजट उनके लिए एक अहम बात है. पिंकविला के साथ इंटरव्यू में अक्षय कुमार कहते हैं, ''मैं इस बात में बहुत मानता हूं कि बजट हिट तो फिल्म हिट. मैंने कभी पैसे बर्बाद नहीं किए और हमेशा लोगों के समय की इज्जत की है. मैं इस बात का खास ध्यान रखता हूं कि अपने को-एक्टर्स और क्रू के समय की इज्जत करूं. ताकि समय मेरी इज्जत कर सके.''
अमिताभ बच्चन की कंपनी ने दिया था Arshad Warsi को इंडस्ट्री में ब्रेक, फिर कैसे मिलना बंद हुआ काम
100 दिन से ज्यादा शूटिंग नहीं करते अक्षय
एक फिल्म में काम करने का अपना क्राइटेरिया भी अक्षय ने शेयर किया. उन्होंने कहा, ''एक इंसान 45-50 दिनों से ज्यादा एक फिल्म को नहीं दे सकता और अगर आप इस टाइम स्पैन में फिल्म शूट कर लेते हो तो आपका बजट कंट्रोल में रहता है. मैं ऐसी फिल्म में काम नहीं कर सकता जिसमें 100 दिन से ज्यादा दिन शूटिंग करनी पड़े.'' अक्षय कुमार ने कहा कि वह मेथड एक्टर नहीं हैं. वह बोले- ''मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अपने आप को एक कमरे में बंद कर लेते हैं. मेरे लिए एक्टिंग करो और घर चले जाओ.''

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.