Akhilesh के बाद अब Mayawati ने ATS की कार्रवाई पर उठाए सवाल, दिए ये मशवरे
Zee News
अखिलेश यादव के बाद अब मायावती ने ATS की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों होता है.
लखनऊ/अहमर हुसैन: उत्तर प्रदेश के दारुल हुकूमत लखनऊ के काकोरी इलाके से गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों को आज सोमवार को एटीएस एनआईए की स्पेशल अदालत में पेश किया गया है, जहां एक तरफ ATS इन कार्रवाईयों को राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ एटीएस की इस कार्रवाई पर विपक्षी पार्टियां लगातार सवाल खड़े कर रही है. 2. यूपी विधानसभा आमचुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है। अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं। अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की टिप्पणी के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी एटीएस के ऐक्शन पर सवाल उठाए हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, 'यूपी विधानसभा चुनावों के करीब आने पर ही इस तरह की कार्रवाई लोगों के मन में शक पैदा करती है. अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिन बेखबर क्यों रही.यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं. वर्ना, सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े.' — Mayawati (@Mayawati)More Related News